मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह एक मोटरसाइकिल की सवारी करती हुई नजर आ रही हैं।
2010 में आई फिल्म अनजाना अनजानी का गाना हैरत बैकग्राउंड में बज रहा है।
शेयर वीडियो को अभिनेत्री ने कैप्शन देते हुए लिखा, चार पहिये, शरीर को घुमाते हैं, दो पहिये आत्मा को।
नोट : मैं हमेशा से इस गाने के साथ बाइक चलाना चाहती थी।
अभिनेत्री अक्षय कुमार अभिनीत आगामी फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
उन्होंने अभिषेक जैन की आगामी कॉमेडी फिल्म सेकेंड इनिंग्स में अभिनेता राजकुमार राव संग शूटिंग पूरी कर ली है।
इस फिल्म में परेश रावल और डिंपल कपाड़िया भी हैं और यह अगले साल रिलीज होने वाली है।