नई दिल्ली: दुनियाभर चीजों कि Search करने के लिए आज के समय हर कोई एक Search Engine को तरजीह दे रहा है और वो है Google।
लोग इसे आसानी से संसाधन उपलब्ध कराने वाला मानते हैं और किसी भी चीज का पता लगाने के लिए Google Click कर देते हैं।
लेकिन Google ध्यान रखें यह Search Engine आपके लिए परेशानी भी खड़ी कर सकता है। यह आपको शर्मिंदा तो करा ही सकता है जेल के सलाखों के पीछे भी भिजवाने में देर नहीं करेगा।
तो ऐसे में आपको सावधानीपूर्वक और सोच समझकर ही Google पर अपनी जिज्ञासा भरी चीजों को Search करना चाहिए। इन मुसीबतों से बचना है तो हम आपको बताते हैं कि किन-किन चीजों को Search न करें।
बम बनाना कभी न सर्च करें
आप Google पर बम बनाने की विधि को कभी भी Search न करें। ऐसा करना आपके लिए महंगा पड़ सकता है। फिर भले ही इसे बनाने की विधि आप सिर्फ एक जिज्ञासावश ही क्यों न कर रहे हों। इससे आप तुरंत Security Agencies की रडार पर आ जाएंगे और आप पर कार्रवाई की जा सकती है।
Child Pornography सर्च करने पर हो जाएगी कार्रवाई
भारत में तमाम Porn Site को ब्लॉक किया जा चुका है। फिर भी Child Pornography ऐसा टर्म है, जो आपको जेल की दहलीज पर पहुंचा सकता है।
Google पर इस तरह के टर्म गलती से भी सर्च ना करें। वर्ना आपके लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है।
स्वास्थ्य संबंधी सलाह कभी न लें
Google पर स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह कभी नहीं लेनी चाहिए। Medical Advice लेने से आप जेल तो नहीं जाएंगे, लेकिन ऐसा करने से आपके जीवन पर संकट जरूर आ जाएगा।
आप अस्पताल जरूर पहुंच सकते हैं। ऐसे में सलाह दी जाती है कि कभी Health परेशानी हो तो अपने चिकित्सक से ही सलाह लें। Google के सहारे दवा का सेवन कभी नहीं करना चाहिए।
बहरहाल, Google आपको कभी-कभी शर्मिंदा भी कर सकता है। क्योंकि यदि आप कोई ऐसी चीज Search कर रहे हैं, जो लोगों के बीच शेयर नहीं की जा सकती।
लेकिन यदि आपने Search की और वह आपके Mobile History में आ जाएगी तो आपको कभी न कभी लोगों या परिवार के शर्मिंदा होना पड़ेगा।