बोकारो: बेरमो अनुमंडल के महुआटाड़ थाना क्षेत्र के धवेया गांव में गुरुवार रात अवैध संबंध (Illicit Relation) की एक युवक की पिटाई से मौत (Death) के बाद इलाके में तनाव है।
जिला प्रशासन ने क्षेत्र में धारा 144 लागू (Section 144 enforced) कर दिया है। पूरे इलाके में चार सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों (Policemen) की तैनाती की गई है। पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में भी लिया है।
बेरमो एसडीओ सतीश चंद्र झा (SDO Satish Chandra Jha) ने बताया कि पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक यह अवैध संबंध से जुड़ा मामला है।
इसकी भनक लगने के बाद लोगों ने उसको जमकर पिटाई कर दी। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में धारा 144 लागू कर दिया गया है।
राज्य के वरिष्ठ अधिकारी (Senior Officer) भी इस मामले में जांच के लिए पहुंच रहे हैं। पूरे इलाके में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
इमरान का महिला के साथ था अवैध संबंध
यहां बताते चलें कि दोनों समुदाय के लोगों ने देर रात बैठक की थी। इसी बैठक (Meeting) में इमरान के साथ मारपीट की गई।
उसके दूसरी समुदाय की महिला के साथ अवैध संबंध थे जिसकी जानकारी गांव वालों को मिल गयी थी। इमरान गांव (Imran Village) में काफी फेमस था, वह पाचं बार वार्ड सदस्य रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि युवक इमरान अंसारी (45) की पिटाई की सूचना पर पुलिस पहुंची और उसे नजदीकी अस्पताल (Nearest Hospital) में भर्ती कराया, जहां उसे रिम्स रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक के बेटे और भाई के बयान के आधार पर मामला दर्ज (Case registered) किया गया है।