गिरिडीह: गिरिडीह मुफ्फिसल थाना इलाके के चेलितांड गांव में महेंद्र दास (30) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी परिजनों को मंगलवार की सुबह मिली।
जब युवक को उठाने के लिए दरवाजा खोला गय, तो उसका शव कमरे में झूल रहा था।
खुदकुशी के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है।
मृतक की पत्नी मायके गई है। फौरी तौर पर माना जा रहा है कि पत्नी के वियोग में उसने यह कदम उठाया l
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।