लातेहार: महुआडांड़ थाना क्षेत्र (Mahuadand Police Station) अंतर्गत CRPF 218 बटालियन के बासकरचा पिकेट में तैनात जवान मेराजुद्दीन मापनो (40) की मौत शनिवार को गोली लगने से (Getting Shot) हो गई।
जवान जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले का निवासी था। जवान के सीने में गोली लगी ।
हालांकि जवान को गोली कैसे लगी इसकी विस्तृत जानकारी (Full information) नहीं मिल पा रही है। पुलिस के वरीय अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं ।
अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया
जानकारी के अनुसार जवान मेराजुद्दीन मापनो कैंप के 5 नंबर मोर्चे पर संतरी ड्यूटी में तैनात था।
इसी दौरान मोर्चे से गोली चलने की (Firing) आवाज सुनाई पड़ी । गोली की आवाज सुनकर कैंप में तैनात अधिकारी और जवान घटनास्थल की (scene) ओर दौड़ कर गए ।
घटनास्थल पर जवान खून से लथपथ पड़ा हुआ था । इसके बाद तत्काल उसे महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) लाया गया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत (Dead) घोषित कर दिया।
प्रभारी जमील अंसारी अस्पताल पहुंच और मामले की जानकारी ली
मृत जवान के (Dead Young) साथ काम करने वाले अन्य जवानों ने बताया कि शनिवार को वह सामान्य रूप से सबके साथ मिलकर नाश्ता किया था और अपने ड्यूटी पर (Duty) गया था।
लेकिन अचानक इस प्रकार की घटना हो गई। इधर मामले की जानकारी मिलते ही महुआडांड़ SDPO राजेश कुजूर,थाना प्रभारी आशुतोष यादव, बारेसांड SHO जमील अंसारी अस्पताल पहुंच और मामले की जानकारी ली।