लोहरदगा: जिले के किस्को थाना (Kisko Police Station) क्षेत्र स्थित कोचा बरनाग गांव में पिता ने चार साल की बेटी को जिंदा जला (Burn Alive) दिया।
पिता को संदेह था कि उसकी पत्नी का किसी ओर के साथ अवैध संबंध (Illicit Relation) है।
घटना में बच्ची 80 फीसदी जल गयी है। बच्ची को RIMS रेफर किया गया है।
घटना में बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई
बताया जाता है कि पप्पू तुरी को शक था कि उसकी पत्नी का किसी ओर के साथ अवैध संबंध (Illicit Relation) है।
शुक्रवार की रात पप्पू तुरी नशे की हालत में घर आया और पत्नी से झगड़ा करने लगा। उसने पत्नी को चाकू से मारने की (Stabbing) कोशिश की। जान बचाने के लिए महिला घर छोड़कर भाग गयी।
इसके बाद पप्पू तुरी ने चार साल की बेटी को कमरे में बंद कर आग लगा दी। घटना में बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई।
पुलिस आरोपित पिता की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही
घर से धुंआ निकलता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्ची को किसी तरह बाहर निकाला।
ग्रामीण बच्ची को गंभीर हालत में लोहरदगा सदर अस्पताल ले (Lohardaga Sadar Hospital) गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रांची RIMS रेफर कर दिया।
घटना के बाद से ही आरोपित फरार है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस आरोपित पिता की गिरफ्तारी के (Arrest) लिए छापेमारी कर रही है।