दुमका: मसलिया थाना क्षेत्र के आश्रम मोड़ के पास शनिवार की सुबह ट्रक की चपेट में (Truck Gripped) आने से बाइक सवार निशु आनंद (29) की मौत हो (Death) गई।
जबकि उसका साथी घायल हो (Injured) गया। निशु आनंद गोडडा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के माधुरी गांव का रहने वाला था।
पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा
परिजनों के मुताबिक निशू रांची के पतरातू प्लांट में इलेक्ट्रिक इंजीनियर (Electric Engineer) था।
सुबह अपने साथी के साथ बाइक से रांची जा रहा था। आश्रम मोड़ के पास सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में (Gripped) आ गया और पिछले पहिए के नीचे आ जाने से उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के (Post Mortem) लिए अस्पताल भेजा।