रांची: भारत और दक्षिण अफ्रीका के (India and South Africa) बीच नौ अक्तूबर को होनेवाले अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट मैच के (International One Day Cricket) लिए ट्रैफिक पुलिस ने (Traffic Polic) जेएससीए स्टेडियम से (JSCA Stadium) जुड़नेवाले रास्तों की ट्रैफिक व्यवस्था में (Traffic Polic) बदलाव किया है।
साथ ही पार्किंग भी निर्धारित की गयी है। मैच शुरू होने से पूर्व स्टेडियम तक (Stadium) पहुंचने के लिए और मैच की समाप्ति के बाद स्टेडियम से (Stadium) निकलकर अपने गंतव्य तक जाने के लिए वाहनों को निर्धारित रूट से ही आना-जाना होगा।
मैच से पहले वाहनों के आने का रूट और पार्किंग
– जमशेदपुर, सरायकेला, चाईबासा, खूंटी, सिमडेगा से आनेवाले वाहन तुपुदाना रिंग रोड के रास्ते प्रोजेक्ट भवन-धुर्वा गोलचक्कर- संत थॉमस स्कूल होते हुए आयेंगे और प्रभात तारा मैदान में पार्किंग करेंगे।
– कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, लोहरदगा, गुमला, पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा से आनेवाली वाहन रिंग रोड वाया लॉ यूनिवर्सिटी, दलादली, नयासराय के रास्ते आयेंगे और तिरिल मोड़ स्थित पार्किंग में जायेंगे। इसके अलावा नयासराय मोड़ रिंग रोड सैंबो धुर्वा डैम होकर प्रभात तारा मैदान पार्किंग में भी जा सकते हैं।
पास युक्त वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
–VIP Pass वाले वाहन : शहीद मैदान मोड़, मौसीबाड़ी, तिरिल मोड़ होकर क्रिकेट स्टेडियम (Sricket Stadium) नॉर्थ गेट के बगल वाले VIP Parking स्थल में जा सकेंगे।
– लाल पास वाले वाहन : जेएससीए स्टेडियम के (JSCA Stadium) दक्षिण गेट से प्रवेश कर पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे।
– Media Pass वाले वाहन : सभी वाहन धुर्वा गोलचक्कर, धुर्वा बस स्टैंड होकर क्रिकेट स्टेडियम (JSCA Stadium) के दक्षिण गेट से प्रवेश कर पार्किंग स्थल में जायेंगे।
– सामान्य वाहन पार्किंग : संत थॉमस स्कूल के पास, प्रभात तारा मैदान, मियां मार्केट तीन मुहाना के पास, सखुआ बागान के पास, जवाहर लाल स्टेडियम पार्किंग, धुर्वा गोलचक्कर मैदान तिरिल मोड़ में पार्किंग करेंगे।
मैच के बाद वाहनों के निकलने के लिए वैकल्पिक मार्ग
– क्रिकेट मैच के समाप्त होने पर शालीमार बाजार HEC गेट बिरसा चौक, हिनू चौक, मौसीबाड़ी, गोल चक्कर, राजेंद्र चौक वाले रास्ते में जाम होने की संभावना है। ऐसे में वैकल्पिक मार्ग अपना कर अपने गंतव्य तक जाया जा सकता है।
– रातू, मांडर, चान्हो क्षेत्र जाने के लिए – पार्किंग स्थल से तिरिल कुटे, नवाटोली से नयासराय होते हुए रिंग रोड होकर अपने गंतव्य तक जायेंगे।
– नगड़ी, इटकी, बेड़ो क्षेत्र जाने के लिए पार्किंग स्थल से (Parking Lot) तिरिल, कुटे, नवाटोली, नयासराय होते हुए रिंग रोड से नगड़ी होकर इटकी, बेड़ो जा पायेंगे।
– कांके, पिठौरिया, ओरमांझी जाने के लिए पार्किंग स्थल से (Parking Lot) नयासराय होते हुए रिंग रोड होकर तिलता चौक से अपने गंतव्य की तरफ जा सकते हैं।
– नामकुम, टाटीसिलवे, सिल्ली, मुरी जाने के लिए पार्किंग स्थल से (Parking Lot) प्रोजेक्ट भवन होते हुए तुपुदाना, रिंग रोड से नामकुम होते हुए अपने गंतव्य की तरफ जा सकेंगे।