खूंटी: DC Shashi Ranjan की अध्यक्षता में शनिवार को जिला समन्वय समिति (विकास) की बैठक हुई।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा कृषि (Agriculture by Deputy Commissioner), आपूर्ति, नगर पंचायत आदि विभाग से संबंधित कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई।
साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के (PPT Presentation) माध्यम से कार्यरत योजनाओं के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
DC ने विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए सभी योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया तथा समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने को कहा।
कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाना हमारी प्राथमिकता
DC ने कहा कि सभी विभाग समन्वय स्थापित कर (Coordinate) कार्य करें। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि जिले में स्वास्थ्य, समाज कल्याण (social welfare), कृषि व शिक्षा के क्षेत्र में विकासशील कार्य (Development Work) किये जायं।
इसमें सभी पदाधिकारी अपने स्तर से गुणवत्तापूर्ण कार्य करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को (Welfare Schemes) सफल बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। बैठक के दौरान DC ने विभिन्न विभागों के तहत संचालित योजनाओं के कार्य की प्रगति के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों से विस्तार में जानकारी ली।