पटना: रेलवे (Railway) में नौकरी देने के नाम पर जमीन लेने के मामले में सीबीआई (CBI) ने उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) के निजी सचिव संजय कुमार यादव (Sanjay Kumar Yadav) को भी समन किया है।
केंद्रीय जांच एजेंसी के स्तर से समन जारी होने के बाद इन्हें कभी भी CBI बुलाकर पूछताछ कर सकती है। इससे इस बात की भी संभावना प्रबल हो गयी है कि संजय कुमार यादव को भी इस मामले में CBI 17वां नामजद अभियुक्त बना सकती है।
कुछ अन्य लोगों के नाम भी जारी हो सकता है समन
इससे पहले CBI ने शुक्रवार को इस मामले में पहली चार्जशीट नयी दिल्ली स्थित विशेष न्यायालय में दायर कर दी है।
इसमें तत्कालीन रेल मंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) , पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) , सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) , रेलवे की तत्कालीन जीएम सौम्या राघवन (Soumya Raghavan) , रेलवे के तत्कालीन सीपीओ कमल दीप मैनरॉय समेत अन्य निजी व्यक्तियों को नामजद अभियुक्त बनाया है।
अब चार्जशीट दायर करने के अगले दिन संजय कुमार यादव को समन जारी किया गया है। यह भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस मामले में कुछ अन्य लोग भी CBI के जांच की जद में आ सकती है। उनके खिलाफ भी समन जारी किया जा सकता है।