चेन्नई: तमिलनाडु (Tamilnadu) के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) को सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) को दोबारा अध्यक्ष चुन लिया गया।
DMK की आम परिषद की बैठक में रविवार को नेताओं ने निर्विरोध स्टालिन के नाम पर मुहर लगाई।
उन्होंने इसके लिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया। इस बैठक में ही पार्टी नेता दुरई मुरुगन (Durai Murugan) को महासचिव और टीआर बालू को कोषाध्यक्ष चुना गया।
किसी अन्य पार्टी नेता ने इस पद के लिए दावा नहीं किया
पिछले कई दिनों से DMK में आंतरिक चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी। इसके तहत शुक्रवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था।
उनके खिलाफ किसी अन्य पार्टी नेता ने इस पद के लिए दावा नहीं किया। उन्होंने रविवार को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया। इसकी घोषणा बैठक में चुनाव प्रभारी अर्कोट एन वीरासामी (Arcot N Veerasamy) ने की।
MK स्टालिन के नाम के पीछे जबरदस्त कहानी
MK स्टालिन का पूरा नाम मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन (Muthuvel Karunanidhi Stalin) है। और उनके नाम के पीछे जबरदस्त कहानी (Story) छिपी है।
दरअसल स्टालिन के जन्म के चार दिन बाद सोवियत संघ के कम्युनिस्ट जोसेफ स्टालिन का निधन हुआ था। इसलिए करुणानिधि ने अपने बेटे का नाम स्टालिन रख दिया था।