मेदिनीनगर: भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा ) (People’s Theater Association of India) का 15वां राष्ट्रीय महाधिवेशन (15th National Convention) मेदिनीनगर शहर में आयोजित होगा।
यह निर्णय रविवार को इप्टा की झारखंड इकाई के राज्य परिषद की बैठक में (State Council Meeting) लिया गया।
दो मिनट का रखा गया मौन
बैठक के प्रारंभ में इप्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर सिंह, इप्टा आंदोलन से जुड़े उमेश नजीर, साहिब सिकंदर और बासु मछुआ के प्रति शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया (Two Minutes Silence was Observed) ।
इसके पश्चात प्रांतीय महासचिव उपेंद्र कुमार मिश्र ने रिपोर्टिंग पेश करते हुए संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी।
बैठक में राष्ट्रीय महाधिवेशन के (National Convention in Meeting) प्रचार प्रसार के लिए आठ सदस्यीय तदर्थ कमेटी बनाई गई है।
साथ ही यह भी निर्णय लिया गया दिसंबर तक राज्य की सभी शाखाएं सम्मेलन कर (All Branches of the State Conference) राष्ट्रीय महाधिवेशन के प्रतिनिधियों का चयन कर ले। बैठक की अध्यक्षता श्यामल मल्लिक ने की।
बैठक में पलामू, चाईबासा, जमशेदपुर, घाटशिला, लईयो, रामगढ़ एवं रांची इप्टा के प्रतिनिधि उपस्थित थे।