रांची: झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो (Sudesh Kumar Mahto) ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन (Mulayam Singh Yadav Death) पर शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने सोमवार को कहा कि समाजवादी आंदोलन के पुरोधा, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से भारतीय राजनीति (Indian politics) में गहरा शून्य उत्पन्न हो गया है।
समाजवादी राजनीति के मजबूत स्तंभ थे
मुलायम सिंह जुझारू और संघर्षशील राजनेता के साथ-साथ समाजवादी राजनीति (Socialist politics) के मजबूत स्तंभ थे।
शोषितों, वंचितों और पिछड़ों को अग्रिम पंक्ति में लाने के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयास और संघर्ष (Effort and struggle) को सदैव याद किया जाएगा।