रांची: उत्तरप्रदेश के पूर्व CM एवं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर (Death) प्रदेश भाजपा के (BJP) नेताओं ने शोक जताया है।
प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव के निधन से (Death) स्तब्ध हूं।
उनके निधन से भारतीय राजनीति को अपूरणीय क्षति (Irreparable Damage) हुई है।
ईश्वर नेताजी की आत्मा को शांति प्रदान करे एवं उनके परिजनों व शुभचिंतकों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करे।
गरीबों का मसीहा एवं समाजवादी नेता खो दिया है
विधायक दल के नेता सह पूर्व CM बाबूलाल मरांडी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव के निधन से (Death) देश ने आज एक गरीबों का मसीहा एवं समाजवादी नेता (Socialist Leader) खो दिया है।
उनके द्वारा किये गए रिक्त स्थान को भरना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि ईश्वर नेताजी के परिजनों व शुभचिंतकों को दुःख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
निधन से उतर प्रदेश सहित पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति
भाजपा के(BJP) प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने दुःख व्यक्त करते हुए समाजवादी नेता (Socialist Leader) कहा कि समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव का निधन से (Death) स्तब्ध और मर्माहत हूं।
उनके निधन से उतर प्रदेश सहित पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति (Irreparable Damage) है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिरस्थायी शांति प्रदान करे।
बालमुकुंद सहाय सहित अन्य नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया है
प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद (State General Secretary cum Rajya Sabha MP) आदित्य साहू, प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा, महामंत्री बालमुकुंद सहाय सहित अन्य नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया है।