जम्मू: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकी संगठनों को फंडिंग (Funding) करने वालों के खिलाफ एनआईए (NIA) ने मंगलवार सुबह एक बार फिर छापे (Raid) मारे।
NIA की विभिन्न टीमों ने जम्मू से लेकर कश्मीर तक कई जिलों में एक साथ छापेमारी (Raid) की।
इन छापों में NIA के हाथ कई महत्वपूर्ण सबूत (Proof) लगे हैं।
अल हुडा एजुकेशनल ट्रस्ट के खिलाफ मिले सबूत
NIA के मुताबिक अल हुडा एजुकेशनल ट्रस्ट (Al Huda Educational Trust) के खिलाफ इस संबंध में कई सबूत मिल चुके हैं।
इसी जांच को आगे बढ़ाते हुए इस ट्रस्ट (Trust) से जुड़े लोगों के ठिकानों पर एक साथ मंगलवार सुबह छापेमारी (Raid) की गई।
यह छापेमारी जम्मू संभाग के राजौरी, पुंछ जिलों, कश्मीर संभाग के श्रीनगर, पुलवामा, बडगाम, शोपियां और बांडीपोरा में चल रही है।