देवघर: जिले के नगर थाना क्षेत्र के सनवेल बाजार में मंगलवार को दिनदहाड़े गोलीबारी (Firing) की इस घटना में राहुल परिहस्त गोली लगने से घायल हो गया।
घटना के संबंध में देवघर SP सुभाष चंद्र जाट (SP Subhash Chandra Jat) ने बताया कि बाबा परिहस्त गैंग से जुड़े राहुल परिहस्त पर गोली चली है। SP ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।