नई दिल्ली: Hyundai Motors India Limited Company ने Hyundai Venue N Line भी भारत में लॉन्च की। अगले कुछ महीनों में Hyundai Motors Creta का Facelift Model भारत में लॉन्च करेगी।
अब आने वाले समय में Hyundai Motors अपनी सबसे खास SUV Creta का N Line Variants लॉन्च करने जा रही है।
1.4 लीटर का 4 Cylinder Turbocharged Petrol Engine मिलने की उम्मीद
यह भी संभावना है कि उसी समय Creta N Line से भी पर्दा उठा दिया जाए। Hyundai Motors की एन लाइन कारों की सबसे खास बात मॉडल का लुक होता है। देखने में ये रेगुलर मॉडल से ज्यादा Sporty और Refreshing होते लुक्स वाले होते हैं।
Creta N Line में भी नए स्टाइल की Grille and Bumpers के साथ ही New Alloy Wheels, Dual Exhaust जैसी कई खूबियां कार के Exterior में देखने को मिलेंगी।
इसके Exterior के साथ ही Interior में भी Red Accent के साथ जगह-जगह N Line Badging देखने को मिलने वाली है और Hyundai Creta N Line के Engine और Power की बात करें तो इसमें 1.4 लीटर का 4 Cylinder Turbocharged Petrol Engine मिलने की उम्मीद है।
कई खास स्टैंडर्ड फीचर्स मिलने की उम्मीद
कार में Advance Driver Assistance System के साथ ही Multiple Airbags समेत Latest Safety Features देखने को मिलने वाले हैं।
वहीं, फीचर्स की बात करें तो इसमें Wireless Smartphone Connectivity के साथ ही बड़ा Touchscreen Infotainment System, Wireless Charger, Ventilated Seats Integration कई खास स्टैंडर्ड फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
यह Engine 138 Bhp की पावर और 250 Newton Meter Torque Generated करने में सक्षम है। Creta N Line में भी Standard Creta वाला इंजन ही यूज किया जाएगा जो कि 7 Speed DCT से लैस होगा।