रांची: नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) ने झारखंड के तीन नए मेडिकल कॉलेजों में सत्र 2022-23 के लिए MBBS के नामांकन की अनुमति दे दी है।
इनमें दुमका मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज और पलामू मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। तीनों मेडिकल कॉलेजों (Medical Colleges) में 100 100 MBBS की सीटों पर नामांकन होगा।
ये मेडिकल कॉलेज 2018 में स्थापित हुए थे। इनफ्रास्ट्रक्चर और शिक्षकों (Infrastructure And Teachers) की कमी के कारण इन मेडिकल कालेजों में इस सत्र में एडमिशन को लेकर संशय बना हुआ था।
MBBS में दाखिले के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू हो गई है। झारखंड में कुल छह सरकारी मेडिकल कॉलेज (Medical College) और दो निजी मेडिकल कॉलेज हैं, जहां MBBS की पढ़ाई होती है।
2020 में कमी के कारण लगी थी रोक
दुमका स्थित फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज, पलामू स्थित राजा मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज और हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में पहली बार वर्ष 2019 में 100-100 सीटों पर दाखिले की इजाजत मिली थी, लेकिन दूसरे वर्ष नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने इन कॉलेजों में इन्फ्रास्ट्रक्चर और शिक्षकों की कमी के कारण Admission पर रोक लगा दी थी।
सरकारी कॉलेजों में कुल 630 सीटें
सरकार के अंडरटेकिंग के बाद सत्र 2021-22 में नामांकन की अनुमति मिली। हालांकि इस वर्ष भी स्थाई मान्यता नहीं मिली है।
NMC की ओर से इन कॉलेजों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि मेडिकल एसेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (Assessment And Rating board) ने आधारभूत संरचनाओं और कमियों को दुरुस्त करने के लिए कॉलेज की ओर से दिए गए एफिडेविट के आधार पर मंजूरी दी गई है।
सरकारी कॉलेजों में कुल 630 सीटें हैं, जबकि दो निजी कॉलेजों में 250 सीटें हैं। इस तरह राज्य में MBBS के लिए कुल 880 सीटें हो गई हैं।