कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय ने शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार (Corruption) मामले में प्राथमिक शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष और पलाशीपाड़ा से तृणमूल कांग्रेस के (TMC) विधायक माणिक भट्टाचार्य (Manik Bhattacharya) पर शिकंजा कस दिया।
CGO कांप्लेक्स दफ्तर में रातभर हुई पूछताछ के बाद मंगलवार तड़के EDने उन्हें गिरफ्तार कर (Arrested) लिया। ईED ने रात 1:00 बजे उन्हें हिरासत में लिया था।
सोमवार रात केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर पहुंचे
तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक को कई बार नोटिस मिलने के बावजूद पूछताछ के लिए नहीं जा रहे थे। इसके बाद उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था।
पूछताछ में सहयोग करने संबंधी कोर्ट की सख्ती के बाद आखिरकार वह सोमवार रात केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर (Central Agency Office) पहुंचे। मंगलवार तड़के उनकी गिरफ्तारी की (Arrested) जानकारी फोन पर उनके बेटे को दी गई।
CBI गिरफ्तारी पर रोक लगा कर रखी है
माणिक भट्टाचार्य के अधिवक्ता का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने (suprem Court) गिरफ्तारी पर (Arrested) रोक लगा रखी है। इसलिए माणिक की गिरफ्तारी (Arrested) अदालत की अवमानना है।
ED के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक कि सुप्रीम कोर्ट (Suprem Court) ने CBI गिरफ्तारी पर (Arrested) रोक लगा कर रखी है।
ED पूछताछ और गिरफ्तारी के (Arrested) मामले में कोई रोक नहीं है। उनकी मेडिकल जांच की तैयारी की जा रही है। आज ही उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।