गिरिडीह: जिले की बगोदर थाना पुलिस ने मंगलवार को अवैध शराब (Illicit liquor) लोडेड टाटा मैजिक वाहन को जब्त किया। साथ ही वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया है।
आरोपित चालक दामोदर यादव (Damodar Yadav) ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि गाड़ी में करीब 34 पेटी शराब लोड है। और इसे बगोदर सरिया के रास्ते बिहार पहुंचाया जाना था।
पुलिस अब शराब के मालिक आदित्य यादव को दबोचने की कोशिश में है
चालक ने पुलिस को यह भी बताया कि मैजिक में लोड शराब का मालिक बगोदर थाना के बगोदरडीह गांव निवासी आदित्य यादव है। उसी के कहने पर शराब लोड गाड़ी (Wine Load Cart) को बिहार पहुंचाया जा रहा था।
बगोदर थाना पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर सरिया रोड में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाकर शराब लोड गाड़ी को जब्त किया गया। फिलहाल पुलिस अब शराब के मालिक आदित्य यादव को दबोचने की कोशिश में है।