मेदिनीनगर: अभाविप नगर सह मंत्री Nitish Dubey के नेतृत्व में मंगलवार को नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय (Nilamber Pitamber University) के कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन (Memorandum ) के माध्यम से यह मांग की गई कि स्नातकोत्तर सत्र 2020– 22 के सेमेस्टर 4 के परीक्षा परिणाम में वैसे विद्यार्थी जो परीक्षा में उपस्थित हैं उन्हें भी विश्वविद्यालय की गलती के कारण अनुपस्थित कर दिया गया है।
विनीत पांडेय ने कहा परीक्षा परिणाम को ठीक किया जाए
इसके कारण परीक्षा परिणाम (Exam Result) में उन्हें फेल कर दिया गया है। इसे अविलंब सही किया जाए।
साथ ही आगामी 14 अक्टूबर को होने वाले दीक्षांत समारोह में सभी महाविद्यालयों से NCC and NSS के स्वयंसेवक विद्यार्थियों (Volunteer students) को आवश्यक शामिल किया जाए।
परिषद के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विनीत पांडेय (Vineet Pandey) ने कहा कि अविलंब उनके परीक्षा परिणाम को ठीक किया जाए नहीं तो विद्यार्थी परिषद छात्र हित में आंदोलन के लिए बाध्य होगा।