मुंबई: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की एंटी एक्सटॉर्शन सेल (AEC) ने मंगलवार को अंडरवर्ड डॉन (Underworld Don) दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के गिरोह के पांच सदस्यों को रंगदारी मामले में गिरफ्तार (Arrest) किया है।
यह कार्रवाई दाऊद के करीबी सलीम फ्रूट और रियाज भाटी की निशानदेही पर की गई है।
गिरफ्तार किये गए अजय गोसालिया, फिरोज चमदा, समीर खान, अमजद रेडकर और एक अज्ञात बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही है।
5 आरोपितों को पुलिस बुधवार को कोर्ट में पेश करेगी
अंधेरी इलाके में एक कारोबारी की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने दाऊद इब्राहिम गिरोह के कुख्यात बदमाश सलीम फ्रूट (Salim Fruit) और रियाज भाटी (Riyaz Bhati) को गिरफ्तार किया था।
इन दोनों ने कारोबारी को महंगी कार (Expensive Car) न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
इसी मामले में पूछताछ के बाद अजय गोसालिया, फिरोज चमदा, समीर खान, अमजद रेडकर और एक अन्य बदमाश का नाम सामने आया था।
इसके बाद इन पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पांचों आरोपितों को पुलिस बुधवार को कोर्ट में पेश करेगी।