रामगढ़: रामगढ़ में सरदार वल्लभभाई पटेल की (Sardar Vallabhbhai Patel in Ramgarh) प्रतिमा स्थापना स्थल की जमीन को लेकर आजसू और कांग्रेस के (AJSU and Congress) बीच हुए तनाव के बाद जिला प्रशासन भी (District Administration) अब काफी अलर्ट हो गया है।
मंगलवार को अंचल अधिकारी सुधीर कुमार (Sudhir Kumar) ने अमीन से विवादित स्थल की मापी कराई है। हालांकि इस मापी के बाद अमीन ने कोई रिपोर्ट नहीं सौंपा है।
लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि जिस जमीन पर विनोद कुमार नामक व्यक्ति के द्वारा दावा पेश किया जा रहा है वहां पर उनकी जमीन नहीं निकली है।
रामगढ़ अंचल अधिकारी ने बताया है कि अमीन की रिपोर्ट के बाद सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। जमीन के नेचर के आधार पर पहले भी यह बताया जा चुका है कि वह जमीन NHAI के द्वारा पहले ही अधिकृत की जा चुकी है।
रामगढ़ SDO ने विवादित जमीन पर लगाया धारा 144
इस पूरे प्रकरण में रामगढ़ SDO जावेद हुसैन ने विवादित जमीन पर धारा 144 लगा (Section 144) दिया है। उनके द्वारा मंगलवार को एक नोटिस भी जारी किया गया है।
उस नोटिस के अनुसार खाता नंबर 45 प्लॉट नंबर 594 कि 5 डिसमिल जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। इसी विवाद के प्रथम पक्ष विनोद कुमार, आलोक कुमार और विधायक प्रतिनिधि मुकेश यादव (Mukesh Yadav) हैं।
दूसरे पक्ष में सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, अरविंद महतो, सकलदेव महतो, धनेश्वर महतो, सुरेश महतो, संजय चौधरी और नीरज मंडल शामिल हैं।