रांची: रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा (TRL Department) में पदस्थापित चतुर्थवर्गीय कर्मचारी धर्मा मुंडा (Dharma Munda) की बुधवार को मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह वह पेड़ की डाली छाटने छत पर गये थे।
उसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गये। इससे मौके पर ही उनकी मौत (Death) हो गई।
वह रांची विश्वविद्यालय (RU) के जनजातीय क्षेत्रीय भाषा विभाग के आवासीय परिसर में रहते थे।
बताया जा रहा है कि धर्मा मुंडा TRL विभाग के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया RIMS
घटना की सूचना मिलते ही लालपुर थाना पुलिस (Lalpur Police) मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव (Deadbody) को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए रिम्स (RIMS) भेज दिया।
थाना प्रभारी राजीव कुमार (Rajeev Kumar) ने बताया कि पेड़ की डाली छाटने के क्रम में छत से गिरने से उनकी मौत हुई है।