मोतिहारी: नेपाल पुलिस ने (Nepal Police) बारा जिले के सिमरौनगढ़ नगरपालिका के वार्ड नंबर पांच के कनकपुर से नौ लाख के नकली Nepalese note के साथ आज तीन युवकों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
जांच के क्रम में कनकपुर सड़क से भारी मात्रा में नकली नेपाली मुद्रा
पूर्वी चंपारण जिला के सटे नेपाल के बारा जिला के SP होबिन्द्र बोगाटी ने बताया कि जांच के क्रम में कनकपुर सड़क से भारी मात्रा में नकली नेपाली मुद्रा के साथ एक भारतीय नागरिक और दो अन्य नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है।
मुखिया को भी गिरफ्तार किया गया है
गिरफ्तार (Arrested) लोगों में से एक की पहचान बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पिपराकोठी निवासी 25 वर्षीय रंजीत कुमार मुखिया के रूप में की गई है।
उसने 1000 के नौ लाख नकली नेपाली नोट कमर में और बाइक की डिक्की में छिपा रखा था। उसकी निशानदेही पर इस धंधे में शामिल कलैया उप महानगरपालिका वार्ड (Municipal Ward) नंबर 25 निवासी सैनुल्लाह अंसारी और सिमरौनगढ नगरपालिका वार्ड नंबर 2 निवासी बिनाका मुखिया को भी गिरफ्तार (Arrested) किया गया है।