नई दिल्ली: भारत (India) के हर नागरिक के ये खबर काफी अहम है। क्योंकि इससे हर तबके के लोग जुड़े हैं।
यदि लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो वे देश में मिल रही सरकारी योजनाओं (Government Schemes) के लाभ से वंचित हो सकते हैं।
जी हां, जिन लोगों के आधार नंबर (Aadhar Number) 10 साल पुराने हो चुके हैं, उन्हें अब अपने आधार कार्ड को अपडेट (Update) कराना जरूरी होगा। ऐसा नहीं करने वालों को सरकारी योजनाओं के लाभ वंचित कर दिया जाएगा।
केंद्र एवं राज्य की करीब एक हजार योजनाओं में आधार जरूरी
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने कहा, आधार नंबर (Aadhar Number) का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है, इसके लिए व्यक्तिगत नवीनतम विवरण के साथ आधार डाटा (Aadhar Data) को अपडेट (Update) कराना होगा ताकि आधार सत्यापन में असुविधा न हो। मालूम हो कि केंद्र एवं राज्य की करीब एक हजार योजनाओं में आधार जरूरी है।
आधार को ऑनलाइन(Online) के साथ केंद्र पर जाकर भी अपडेट करा सकेंगे। ऑनलाइन के लिए 25 जबकि केंद्र पर जाकर अपडेट कराने के लिए 50 रुपये का शुल्क चुकाना होगा। जिन लोगों ने इन दस सालों के भीतर अपना आधार कार्ड अपडेट कराया है उन्हें इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी।
UIDAI ने यहां जारी एक बयान में कहा कि सूचनाएं अद्यतन करने का काम ऑनलाइन या आधार केंद्रों पर जाकर दोनों तरीकों से किया जा सकता है। हालांकि उसने इसे अनिवार्य नहीं बताया है।
10 साल से आधार अपडेट ना करवाने वालों के लिए मुसीबत
UIDAI ने कहा, ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार दस साल पहले बनवाया था एवं उसके बाद इन सालों में कभी अपडेट (Update) नहीं करवाया है, ऐसे आधार नंबर धारकों से दस्तावेज अपडेट (Documents Update) करवाने का आग्रह किया जाता हैे।