नई दिल्ली: Relience जियो अपनी 5G सेवा को देशभर में तेजी से शुरू करने के लिए लगातार काम कर रहा है। कंपनी चाह रही है कि इसे जितनी जल्दी हो सके लागू किया जा सके।
हालांकि जियो ने इसकी कुछ शहरों में टेस्टिंग शुरू भी कर दी है। हालांकि, इसकी शुरुआत अभी केवल कुछ चुनिंदा शहरों में की गई है।
जिन शहरों में Jio ग्राहक कंपनी के 5G Network का इस्तेमाल कर सकेंगेजिसमें दिल्ली, मुंबई, वाराणसी और कोलकाता शामिल हैं।
MyJio ऐप में चेक कर सकते हैं
इन शहरों में जियो के 5जी Network को हर कोई एक्सेस नहीं कर पाएगा। Reliance Jio ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि Jio ग्राहकों को एक इनवाइट के माध्यम से High Speed 5G नेटवर्क को एक्सेस कर पाएंगे।
यह इन्वाइट ग्राहकों को MyJio ऐप में दिया जाएगा। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी के जियो सब्सक्राइबर अपने Smart phone पर MyJio ऐप में चेक कर सकते हैं कि क्या उन्हें अभी तक इसके 5G नेटवर्क को एक्सेस करने के लिए इनवाइट मिला है या नहीं।
इस तरह से करें 5जी सेवा का इस्तेमाल
रिलायंस जियो ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल, Jio ग्राहक अपने 5G नेटवर्क को बिना किसी एडिशनल कीमत के एक्सेस कर पाएंगे, इसने अपने ग्राहकों के लिए अपने 5G नेटवर्क को एक्सेस करने के लिए कुछ शर्त भी निर्धारित की है।
Jio की वेबसाइट पर एक सपोर्ट पेज पर बताए गए डिटेल्स के अनुसार, Jio सब्सक्राइबर्स, प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों को, Jio के ट्रू 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करने में सक्षम होने के लिए 239 रुपये या उससे ज्यादा की कीमत वाले प्लान को सिलेक्ट करने की जरूरत होगी।
सभी Jio True 5G ग्राहक जिन्हें Jio वेलकम ऑफर के लिए इनवाइट किया गया है, वे 1 Gbps तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा का आनंद ले सकते हैं।
यह तभी काम करेगा जब Jio ग्राहक के पास प्रीपेड और सभी पोस्टपेड यूजर्स के लिए 239 रुपये या उससे ज्यादा की वैलिडिटी एक्टिव बेस प्लान (Validity Active Base Plan) होगी, Jio ने एक सपोर्ट पेज में लिखा है।
इसके अलावा, Jio ग्राहकों के पास 5G इनेबल वाला स्मार्टफोन होना भी जरूरी है।
जानें क्या आपका फोन करता है 5G को सपोर्ट
यदि आप जियो सब्सक्राइबर हैं और आप ये जानना चाहते हैं कि
आपका फोन 5G Network को सपोर्ट करता है तो आप इस तरह से इसे आसानी से पता लगा सकते हैं।
स्टेप 1: अपने Smartphone में सेटिंग ऐप को ओपन करें।
स्टोप 2: ‘Wi – Fi और नेटवर्क’ ऑप्शन पर टैप करें।
स्टेप 3: इसके बाद ‘सिम और नेटवर्क’ पर जाएं।
स्टेप 4: आप ‘Preferred network type’ ऑप्शन में सभी तकनीक की लिस्ट दिखेगी।
स्टेप 5: अगर आपका स्मार्टफोन 5G सपोर्ट करता है, तो आपको इस लिस्ट में 2G/3G/4G/5G नेटवर्क की लिस्ट दिखाई देगी।