रांची: CPIM Party की झारखंड प्रभारी Vrinda Karat ने कहा कि देश चौतरफा संकटों का सामना कर रहा है। बढ़ती महंगाई और (Rising Inflation) बेरोजगारी ने आम लोगों की परेशानियों को काफी बढ़ा दिया है।
दूसरी ओर देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण महंगाई (Finance Minister Nirmala Sitharaman) कम होने का दावा करते हुए सब्जी बाजार में फोटो खिंचवा कर जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही हैं।
जनसभा में पार्टी की ओर से तीन प्रखंड के लोगों को किया एकत्रित
वृंदा करात बुधवार को तमाड़ में CPIM की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने Party की की वेबसाइट लांच की।
इस जनसभा में पार्टी की ओर से तीन प्रखंड के लोगों को एकत्रित किया गया है, जिसमें तमाड, बुंडू और अडकी प्रखंड के पार्टी कार्यकर्ताओं को बुलाया गया। इसमें ग्रामीणों की समस्याओं और सरकारी योजनाओं का (Goverment Policy) जायजा लिया गया।