मुजफ्फरपुर: वाल्मीकि रामायण (Valmiki Ramayana) पर आधारित फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) पर चल रहा विवाद (Conflict) थमने का नाम नहीं ले रहा है।
अब इस फिल्म के निर्माताओं, निर्देशक, कलाकारों, निर्माता कम्पनियों टी-सीरीज (T-Series) और रेट्रोफाइल्स (Retrophiles) के विरुद्ध बुधवार को जिला उपभोक्ता आयोग मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले की सुनवाई 13 अक्टूबर को होगी।
एक्टर, एक्ट्रेस एवं निर्माता पर केस दर्ज
यह मुकदमा जिले के सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी जगदीश सिंह (Jagdish Singh) ने दर्ज कराया है।
इसमें फिल्म के निर्देशक ओम राउत (Om Raut) , निर्माता कृष्ण कुमार (Krishna Kumar) , प्रसाद सुतर (Prasad Sutar), राजेश नायर (Rajesh Nayar), अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan), प्रभास (Prabhash) , देवदत्त गजानन नागे (Devdutt Gajanan Nage) एवं अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) को नामजद किया गया है।
साथ ही टी-सीरीज कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एवं रेट्रोफाइल्स कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को भी विरोधी पक्षकार बनाया गया है।
रामायण के मूल का गलत चित्रण
मामले की पैरवी मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा (SK Jha) कर रहे हैं।
झा ने बताया कि हाल ही में फिल्म आदिपुरुष का टीजर (Aadipurush Teaser) जारी किया गया है, जिसमें वाल्मीकि रामायण के मूल का गलत चित्रण किया गया है।
साथ ही भगवान राम (Ram , हनुमान (Hanuman) एवं माता सीता (Sita) को गलत तरीके से चित्रित किया गया है।
वाल्मीकि रामायण को धूमिल करने के लिए विरोधी पक्षकारों द्वारा भ्रामक विज्ञापन (Advertisement) एवं गलत चित्रण का प्रसारण किया जा रहा है, जो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के विरुद्ध है।