मुंबई: अजय देवगन की आगामी फिल्म दृश्यम 2 (Ajay Devgan Upcoming Movie Drishyam 2) इन दिनों चर्चा में है।
फिल्म में एक बार फिर से तब्बू और श्रिया के साथ -साथ अभिनेत्री Ishita Dutt भी अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।
वहीं इन सब के अलावा अभिनेता अक्षय खन्ना भी अहम भूमिका में होंगे । गुरुवार को मेकर्स ने फिल्म से अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया।
फर्स्ट लुक में अक्षय खन्ना नीले नीले रंग के सूट में
फिल्म के इस फर्स्ट लुक (First Look) में अक्षय खन्ना नीले रंग के सूट में शतरंज का प्यादा चलते नजर आ रहे हैं।
फैंस अक्षय खन्ना के इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं और Film में अक्षय खन्ना के किरदार के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं।
फिल्म में अक्षय खन्ना का क्या किरदार होगा इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है।
‘दृश्यम 2 ‘ इसी साल 18 नवंबर को रिलीज हो
गौरतलब है कि साल 2013 में मलयालम में रिलीज हुई Drishyam में सुपरस्टार मोहनलाल (Superstar Mohanlal) नजर आए थे।
इस फिल्म को हिंदी में साल 2015 में सेम टाइटल के साथ रिलीज किया गया।
यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी, जिसमेंAjay Devgan लीड रोल में थे। उनके किरदार का नाम विजय सावरकर था।
Drishyam के पहले भाग की सफलता के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म के दूसरे भाग में क्या नया होने वाला है और अजय देवगन अपने परिवार को इस बार कैसे प्रोटेक्ट करेंगे। Drishyam 2‘ इसी साल 18 नवंबर को रिलीज होगी।