मुंबई: मुंबई में बम विस्फोट (Mumbai bomb blast) करने और PM मोदी की हत्या की साजिश का (Murder Plot) गुमनाम फोन करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। मुंबई पुलिस आरोपित से पूछताछ करेगी।
छताछ के बाद आरोपित ने फोन करना स्वीकार किया
पुलिस के अनुसार पिछले महीने मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक कंट्रोल रूम में एक गुमनाम फोन आया कि मुंबई के कई रेलवे स्टेशनों पर बम विस्फोट (Bomb blast at Railway Stations) किया जाने वाला है और PM नरेन्द्र मोदी की हत्या की साजिश रची गई (Murder Plotted) है।
इस गुमनाम फोन के बाद मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज किया और हर जगह छापेमारी की (Raid) थी।
इसी बीच चिंचवड़ पुलिस ने इस मामले में मनोज अशोक हंसे को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस को भी आरोपित ने इसी तरह की धमकी संबंधी गुमनाम फोन किया था। पुलिस के अनुसार कड़ी पूछताछ के बाद आरोपित ने फोन करना स्वीकार किया है।
बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है
दरअसल, इससे पहले मुंबई के मशहूर ललित होटल को उड़ाने, उद्योगपति मुकेश अंबानी को (Industrialist Mukesh Ambani) सपरिवार खत्म करने, होटल ताज को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इसलिए इस मामले की गहन छानबीन की जा रही है