रांची: रांची के लाअर बाजार ( Ranchi Lower Bazar) थाना क्षेत्र स्थित प्लाजा चौक स्थित बाटा शोरूम का दो ताला तोड़कर बदमाशों ने चोरी की (Miscreants Stole By Breaking Two Locks Of The Showroom) वारदात को अंजाम दिया है।
बदमाश कैश काउंटर (Cash Counter) तोड़कर 24 हजार रुपये और महंगे जूते और चप्पल लेकर फरार हो गये है।
चोरी की सूचना बाटा के मुख्य ब्रांच कोलकाता को दे दी
बताया गया कि कितने की जूते, चप्पल की चोरी (Theft Of Shoes, Slippers) हुई इसकी जानकारी ऑडिट होने के बाद होगी।
ऑडिट के लिए कोलकाता से ऑडिटर आयेंगे, चोरी की सूचना बाटा के मुख्य ब्रांच कोलकाता को (Main Branch Kolkata) दे दी गयी है।
दूसरी ओर चोरी के संबंध में बाटा शोरूम के (Bata Showroom) स्टोर मैनेजर सौमित्र साहा के बयान पर लोअर बाजार थाना में (Lower Bazar Police Station) गुरुवार को FIR दर्ज की गयी है।
घटना की जानकारी मिलते ही बाटा के झारखंड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (Jharkhand District Manager) शेख साबिर भी पहुंचे और जानकारी ली।
थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।