रांची: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और एक्सप्रेशन इंडिया (Expression India) द्वारा “द सीबीएसई एडोलेसेंट समिट ऑन लाइफ स्किल्स (The CBSE Adolescent Summit on Life Skills) , मेंटल हेल्थ (Mental Health), सेफ्टी एंड वेल बिंग-2022 का आयोजन किया जा रहा है।
यह 15 से 17 दिसंबर को राष्ट्रीय बाल भवन (National Bal Bhavan) , Delhi में होगा।
इसमें हर विद्यालय से चार विद्यार्थी और एक शिक्षक भाग ले सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन (Registration) की अंतिम तिथि पांच नवंबर है। अधिक जानकारी के लिए CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर जाकर समिट से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।