रांची: झारखंड जूनियर मिक्सड नेटबॉल टीम (Jharkhand Junior Mixed Netball Team) गुरुवार देर रात उत्तराखंड (Uttrakhand) के लिए रवाना हुई।
पांचवीं राष्ट्रीय जूनियर अंडर 19 आयु वर्ग मिक्सड नेटबॉल (Mixed Netball) एवं फैडरेशन कप प्रतियोगिता का अयोजन उत्तर प्रदेश में हो रहा है।
मिक्सड नेटबॉल संघ एवं मिक्सड नेटबॉल फैडरेशन की ओर से 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल (Silverline Prestige School) गाजियाबाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में यह प्रतियोगिता (Competition) अयोजित हो रही है।
इसमें भाग लेने के लिए टीम के सदस्य 13 अक्टूबर रात 11:55 में रांची स्टेशन (Ranchi Station) सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस से उत्तराखंड के लिए रवाना हुई ।
इस मौके पर संघ के महासचिव ब्रजेश गुप्ता एवं अभिभावक उपस्थित होकर सभी खिलाडियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी ।
टीम में ये है शामिल
टीम में ऐमन बाला ( कप्तान) भरनो से, रबीना कुमारी लातेहार से, मनीषा कुमारी, संगीता कुमारी,बबिता कुमारी, रेखा कुमारी सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बूडमू रांची से, सचिन कुमार सिंह, मोहित कुमार, आयुष कुमार, जाकी शाद, सुशील उरांव सभी रांची से, संदीप उरांव लातेहार, कोच महेश तिर्की और मैनेजर सुभम कुमार सिंह शामिल हैं ।