बोकारो: Tamilnadu में फंसी तेनुघाट (Tenughat) की 30 युवतियों में 7 लड़कियां लौटने के क्रम में विजयनगर स्टेशन (Vijaynagar Station) में फंस गई हैं।
जानकारी के अनुसार कंपनी ने उनके आने का प्रबंध नहीं किया, तो उनलोगों ने जनरल टिकट कटाकर बोकारो (Bokaro) लौटने का मन बनाया।
लेकिन जनरल बोगी में जगह नहीं मिलने के कारण रेलवे गार्ड ने उन 7 युवतियों को दिव्यांग बोगी (Handicapped Bogie) में चढ़ा देख विजयनगर स्टेशन पर उतार दिया।
यहां से सफर करने के लिए युवतियों ने स्लीपर (Sleeper) का टिकट खरीदकर प्लेटफॉर्म पहुंची तो ट्रेन निकल चुकी थी। युवतियां विजयनगर स्टेशन पर ही फंसी हुई हैं।
किसी तरह उन्हें वापस झारखंड लाया जाएगा
बोकारो में उनके परिजन परेशान हैं। इसके बाद युवतियों ने झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के कंट्रोल रूम से बात की। वहां से आश्वासन मिला है।
कि किसी तरह उन्हें वापस झारखंड (Jharkhand) लाया जाएगा। तमिलनाडु गई तुलबुल के मिरलघु निवासी सीतू बेसरा, निकिता व बेबी कुमारी ने कहा कि काम के दौरान मोबाइल नहीं ले जाने दिया जाता है। अपने हॉस्टल में बात करने की मनाही नहीं है। कुछ दिन पहले संजीदा बीमार हो गई थी।
तो यहां कंपनी ने इलाज कराने के बाद उसकी सहेली समा परवीन के साथ वापस घर भेज दिया। खाना खिलाकर शुरू में पूरी हाजरी रहने पर भी 8500 रुपए मिलते हैं युवतियों ने कहा उन्हें हॉस्टल (Hostel) में जमीन पर सोना पड़ता था। बिछावन वा ओढ़ने के लिए कुछ नहीं मिलता है।
इधर कौशल विकास केंद्र (Skill Development Center) के मैनेजर अणव कुमार ने कहा कि कंपनी पर सवाल उठाना गलत है। हमलोग जल्द वहां कार्यरत लड़कियों का वीडियो (Video) जारी करेंगे।