नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने (Union Minister Smriti Irani) शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) को चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि आगामी गुजरात चुनावों में (Gujarat Election) उसकी हार निश्चित है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने PM नरेन्द्र मोदी की 100 वर्षीय माता का अपमान किया है।
महिला का अपमान करते हैं
दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में स्मृति ईरानी ने कहा कि आप के एक नेता 100 वर्षीय महिला का अपमान (Humiliation of Woman) करते हैं। वह उस महिला का अपमान करते हैं जिन्होंने देश के प्रधान (Head of Country) सेवक को जन्म दिया है।
मां का अपमान करते सुनाई दे रहे
उल्लेखनीय है कि गुजरात के आम आदमी पार्टी के (AAP) प्रमुख गोपाल इटालिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो कब की है यह साफ नहीं है लेकिन इस वीडियो में वे PM मोदी और उनकी मां का अपमान (Insult) करते सुनाई दे रहे हैं।
आगामी चुनावों में आम आदमी पार्टी की
ईरानी ने कहा कि वे आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को साफ कर देना चाहती हैं कि आगामी चुनावों में आम आदमी पार्टी की (Aam Aadmi Party in Upcoming Elections) राजनीतिक हार होने वाली है।
आपने प्रधान सेवक की मां का नहीं बल्कि गुजरात की एक 100 वर्षीय मां का अपमान किया है।
अपनी राजनीति चमकाना चाहते
स्मृति ने कहा कि इस तरह के वाक्य पर आक्रोश व्यक्त (Express Outrage) करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं।
लेकिन गुजरात और गुजरातियों ने संकल्प लिया है कि आम आदमी पार्टी को आगामी चुनावों (Aam Aadmi Party in Upcoming Elections) में ध्वस्त करेंगे।
उन्होंने कहा कि आप के नेता प्रधान सेवक की मां का इसलिए अपमान कर रहे हैं क्योंकि वह अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं।