रांची: झारखंड कबड्डी एसोसिएशन के (Jharkhand Kabaddi Association) तत्वावधान में खेलगांव के हरवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में युवा कबड्डी सीरीज चल रही है। सीरीज के तहत शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के विजयनगर वीर्स और राजस्थान के अरावल्ली एरोज के बीच मुकाबला हुआ।
राजस्थान के अरावल्ली एरोज को हराया
चैलेंजर राउंड के मुकाबले में (Compared to the Langer Round) दोनों ही टीमों ने आक्रमक रुख अपनाया। उत्तर प्रदेश के विजयनगर वीर्स ने अंतिम कुछ क्षणों में राजस्थान के अरावल्ली एरोज को हराया। फाइनल स्कोर में विजयनगर वीर्स 54 और अरावल्ली एरोज 50 रही।
पूर्व गोमिया विधायक को स्मृति फलक देकर सम्मानित किया गया
मुकाबले में बेस्ट रेडर का खिताब 30 अंकों के साथ वरुण भाटी (विजयनगर वीर्स) को मिला। बेस्ट डिफेंडर का खिताब सात अंकों के साथ चेतन कुमार (अरावल्ली एरोज) को मिला। कबड्डी का कमाल का खिताब अमित नागर (विजयनगर वीर्स) को दिया गया। बेस्ट टेक्निकल ऑफिशियल अवार्ड (Best Technical Official Award) राखी कुमारी को दिया गया।
झारखंड का नाम दुनिया में रोशन करेंगे
बतौर मुख्य अतिथि गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया (Players Rewarded) और कहा कि हॉकी, तीरंदाजी और क्रिकेट में झारखंड के खिलाड़ियों ने झारखंड का नाम देश- दुनिया में रोशन किया है। उम्मी्द है कि कबड्डी में भी खिलाड़ी झारखंड का नाम दुनिया में रोशन करेंगे। इसके पूर्व गोमिया विधायक को स्मृति फलक देकर सम्मानित किया गया।
कबड्डी सीरीज में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता
उल्लेखनीय है कि युवा कबड्डी सीरीज में (Kabbadi Series) चल रही कबड्डी प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों की 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। करीब 180 प्रतिभागी यहां आए हुए हैं।
इस मौके पर झारखंड कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर, महासचिव बिपिन कुमार सिंह, रवि रंजन सिंह, अभिषेक, संग्राम, अश्विन, सैंडी, संगीथ आदि मौजूद थे।