सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले (Seraikela-Kharsawan District) के राजनगर थाना क्षेत्र में हाता-चाईबासा मेन रोड NH 220 पर शुक्रवार को लोधा रूंगटा कंपनी (Lodha Rungta Company) गेट के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर एक युवक की मौत (Death) होने की खबर है।
दुर्घटना (Accident) के शिकार युवक की पहचान 21 वर्षीय संजीव उर्फ गोविंदो गोप निवासी भालूपानी, राजनगर के रूप में हुई है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
इस घटना के बाद देखते ही देखते घटनास्थल पर आसपास के लोगों की काफी भीड़ जुट गई।
घटना के खिलाफ आक्रोश जताते हुए लोगों ने सड़क जाम (Road Jam) कर दिया।
इस मौके पर मुखिया नमिता सोरेन (Namita Soren) भी मौके पर पहुंचीं। आक्रोशित लोग काफी देर तक बीच सड़क पर डटे रहे।
वे घटना पर आक्रोश जताने के साथ ही मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे (Compensation) की मांग कर रहे थे।
इस बीच वहां पहुंची पुलिस ने भी लोगों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन मुखिया की अगुआई में ग्रामीण देर तक बीच सड़क पर बैठे रहे। खबर लिखे जाने तक सड़क पर जाम लगा हुआ था।