जमशेदपुर : शहर के साकची स्थित शारदा मणि गर्ल्स हाई स्कूल (Sharda Mani Girls High School) में शुक्रवार को 9वीं परीक्षा में चेकिंग के दौरान छात्रा रितु मुखी (Ritu Mukhi Case) के कपड़े उतरवाने वाली स्कूल की शिक्षिका टीचर चंद्रा दास को सीतारामडेरा पुलिस ने शनिवार की शाम गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि इस घटना के बाद उक्त छात्रा ने घर आकर चुपचाप अपने कमरे में जाकर आत्मदाह करने की कोशिश की, जिसके बाद परिजनों ने उसे गंभीर हालत में TMCH में भर्ती करवाया था।
इस मामले को लेकर रितु मुखी के अभिभावकों व शहरवासियों के आक्रोश को देखते हुये विभाग के आला अधिकारियों (Top Officials) के आदेश पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए 24 घंटे के अंदर इस तरह का आवश्यक कदम उठाया है।
टीचर को जेल भेजने के पहले पुलिस ने अस्पताल में छात्रा का बयान भी लिया। उसके बाद टीचर का Medical करवाकर उसे जेल भेज दिया गया।
लोगों के आक्रोश के कारण नहीं की जा सकी मामले की लीपापोती
छात्रा रितु मुखी द्वारा आत्मदाह (Sucide) करने का प्रयास करने से आक्रोशित लोगों ने शनिवार की सुबह स्कूल और DSE कार्यालय का घेराव किया था।
घेराव के समय DSE ने कहा था कि घटना के लिये चार सदस्यीय टीम बनायी गयी है। टीम के लोग 48 घंटे के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट देंगे।
मगर घटना के 24 घंटा बीतने से पहले ही पुलिस प्रशासन (Police Administration) के वरीय अधिकारियों ने मामले की नजाकत को समझते हुए व छात्रा का बयान लेने के बाद आरोपी शिक्षिका को अपनी गिरफ्त में लिया व उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
स्कूल की शिक्षिका ने आरोपों से साफ इनकार किया
घटना के बारे में जेल जाने के पहले आरोपी टीचर चंद्रा दास (Chandra Das) ने अपना बचाव करते हुए कहा कि वह स्कूल में अपनी ड्यूटी कर रही थी। छात्रा रितु मुखी शुक्रवार को दो बार नकल करते हुए पकड़ी गयी थी। पहली बार उसे छोड़ दिया गया था।
इसके बाद फिर उसकी सहेलियों ने ही बताया कि वह फिर से नकल रही है, जिसके बाद वह छात्रा को लेकर Principalके पास गयी थी। कपड़े उतारने की बात से टीचर ने बेबुनियाद बताते हुए इससे साफ इनकार किया।
यह है पूरा मामला
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर की रहने वाली 9वीं की छात्रा (9th student) शुक्रवार को अपने स्कूल में साइंस की परीक्षा दे रही थी। इस दौरान नकल करते हुए टीचर ने उसे पकड़ लिया था।
छात्रा की सहेलियों के अनुसार, उस समय टीचर ने क्लास रूम में ही छात्रा के कपड़े उतरवा दिये थे।
इसी घटना के बाद आत्मग्लानि व शर्मिंदगी (Self-pity and embarrassment) महसूस करते हुए उसने शाम 5 बजे अपने घर में किरासन तेल उड़ेलकर आत्मदाह करने का प्रयास किया था। घटना के बाद परिवार के लोग उसे इलाज के लिये तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचे। यहां पर हालत बिगड़ने व डाक्टरों ने उसे टीएमएच रेफर कर दिया था।
इस समय यहां वह अपनी जिंदगी व मौत की जंग लड़ रही है। उसके परिजन ईश्वर से उसकी सलामती व जल्द स्वस्थ (Speedy Recovery) होने की दुआ मांग रहे हैं।