दुमका: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ पर पत्ताबाड़ी के समीप स्टोन लदा ट्रक और बाईक की भिड़ंत (Dumka Truck and bike Accident) में दो बाईक सवार की मौत हो गई।
दुर्घटना में एक बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के अक्रोशित लोगों ने Truck Driver व खलासी को मारपीट करते हुए पेड़ में बांध जाम कर दिया।
घायल व्यक्ति भी अंबाजोड़ा गांव का रहने वाला है
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से Ambulances (एंबुलेंस) से मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका लाया गया, जहां एक महिला समेत दो को चिकित्सकों (Physicians) ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक बाईक सवार की शिनाख्त थाना क्षेत्र के लदबेड़ा गांव निवासी बब्लू सोरेन(40) एवं मृतक महिला थाना क्षेत्र के अंबाजोड़ा गांव की बतायी जा रही है। घायल व्यक्ति भी अंबाजोड़ा गांव का रहने वाला है।