चतरा: जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के मिश्रौल आजादनगर गांव स्थित विधवा (Widow) के घर को चोरों ने निशाना बनाया और घर में रखें हजारों रुपये नकदी समेत गहनों (Jewellers) की चोरी कर ली।
15 दिनों पूर्व हुई थी पति की मौत
घटना को लेकर पीड़िता ने बताया कि वह अपने बेटे का इलाज करवाने एक सप्ताह पूर्व अपने मायके गई थी।
लौटने के बाद घर का ताला टूटा पाया। घर के भीतर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा थ।
पीड़िता ने बताया कि बीते 15 दिनों पूर्व उसके पति की मौत (Death) हुई है।
चोरी की यह दूसरी घटना
ग्रामीणों का कहना है कि 10 दिनों के भीतर गांव में चोरी (Theft) की यह दूसरी घटना है।
इसके पूर्व मिश्रौल पंचायत (Misraul Panchayat) की उप मुखिया खुशबु कुमारी के घर में भी आधी रात को चोरी की घटना हुई थी, जहां से नकदी (Cash) व गहने समेत करीब चार लाख रुपये की चोरी हुई थी।