पाकुड़: कांग्रेस जिलाध्यक्ष उदय लखमानी के नेतृत्व में रविवार को भारत जोड़ो यात्रा (Pakur Bharat Jodo Yatra) की गई। शुरुआत सदर प्रखंड के नवादा से की गई।
मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक हजार किमी की भारत जोड़ो यात्रा पर पिछले 37 दिनों से निकले हुए हैं।
जिसमें उनके साथ महिला, पुरुष, बूढ़ा, बुजुर्ग काफी संख्या में जुड़ते जा रहे हैं। हम लोगों ने भी अपने जिले में लोगों को जोड़ने का काम शुरू कर दिया है।.
आलमगीर आलम जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए गए
जिला सचिव कृष्णा यादव, चीफ इनरोलर सोनु आलम एवं मिन्सार शेख भी मौजूद थे। Congress के इस भारत जोड़ो यात्रा में नवादा पंचायत के कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित आम जनता ने भी भागीदारी की।
यात्रा में राहुल गाँधी व सोनिया गाँधी (Rahul Gandhi and Sonia Gandhi) के साथ ही स्थानीय विधायक सह सूबे की ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए गए।
मौके पर पाकुड़ विधानसभा महासचिव (General secretary of assembly) रजिकुल आलम, मोइदुर आलम, मोहम्मद मुस्लोद्दीन,इसराफ़िल शेख, तोफ़िजुल शेख आदि मौजूद थे।