रांची/जमशेदपुर: राज्य सरकार ने दीवाली व छठ (Jharkhand Diwali and Chhath) से पहले राज्यकर्मियों को वेतन निर्गत करने का आदेश जारी कर उनको राहत भरी खबर दी है।
गौरतलब है कि इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने 20 अक्टूबर से राज्य कर्मियों को वेतन देने का आदेश दिया है।
सोमवार को सरकार ने वित्त विभाग (Finance Department) के पत्रांक 2772, दिनांक 17 अक्टूबर के तहत इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। इससे पूरे राज्य के कर्मचारियों में खुशी की लहर है।
अखिल झारखंड कर्मचारी महासंघ के संरक्षक शशांक कुमार गांगुली ने इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति हार्दिक आभार जताया है।
उन्होंने कहा है कि दीवाली व छठ पूजा से पूर्व वेतन का आदेश आ जाने से राज्यकर्मियों (State workers) को भारी राहत मिली है। अब सभी हिन्दू धर्मावलंबी दिवाली और छठ पूजा बहुत अच्छी तरह से मना पाएंगे।
सप्ताह भर पहले महासंघ ने सरकार से की थी यह मांग
गौरतलब है कि बीते 10 अक्टूबर को ही अखिल झारखंड कर्मचारी महासंघ ने दिवाली से पूर्व कर्मचारियों का वेतन निर्गत करने का आदेश पारित करने की राज्य सरकार (State government) से मांग की थी।
इस संबंध में महासंघ के संरक्षक शशांक कुमार गांगुली ने एक मांग पत्र के जरिए कहा था कि आगामी 24 अक्टूबर को दिवाली है।
इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सरकार से दुर्गा पूजा (Durga Puja) की तरह दिवाली से पूर्व यानि 24 अक्टूबर से पूर्व वेतन पारित करने का आदेश देने की मांग की थी ताकि राज्य के 2 लाख राज्यकर्मियों को भारी राहत मिल सके।
इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महासंघ (Federation) की इस मांग पर विचार कर सोमवार को कर्मचारियों के हित में फैसले पर अपनी मुहर लगा दी, जिसपर उन्होंने खुशी व्यक्त की है।