बोकारो: आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोकारो (Hemant Soren Bokaro) पहुंचे।
यहां मुख्यमंत्री ने जिले के विभिन्न विभागों के योजनाओं में 396 करोड़ की राशि का उद्घाटन, 145 करोड़ की राशि का शिलान्यास एवं विभिन्न योजनाओं (Foundation stone laying and various schemes) के तहत 20669 लाभुकों के बीच 34.15 करोड़ की राशि का वितरण किया।
यह कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर पांच स्थित पुस्तकालय मैदान (Library grounds) में किया गया ।