पटना: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार सुबह छह बजे फुलवारी शरीफ (Phulwari Sharif) में दो जगहों पर छापा (Raid) मारा है।
यह कार्रवाई पीएफआई (PFI) मामले में की गई है।
गजवा ए हिंद का व्हाट्सऐप एडमिन
NIA की टीम गजवा ए हिन्द (Ghazwa e Hind) से जुड़े मरगुब अहमद उर्फ दानिश के घर को सुबह छह बजे से खंगाल रही है।
टीम के साथ सुरक्षाबल (Security Forces) के जवान और एजेंसी (Agency) के अधिकारी भी हैं। दानिश की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। दानिश गजवा ए हिंद का व्हाट्स ऐप एडमिन (WhatsApp Admin) है।