गिरिडीह: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंगरोडीह से एक चोर गिरोह को ग्रामीणों ने धर दबोचा (Got Caught) हैद्ध यहां ग्रामीणों के सहयोग से मुफस्सिल थाना पुलिस ने चार शातिर चोर को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
इस संबंध में बताया गया कि मंगरोडीह तालाब के समीप कुछ युवक चोरी करने की नियत से (Intent To Steal) घूम रहे थे।
इसी बीच पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी (Police Patrol Car) मौके पर पहुंच गयी।
मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद
पुलिस को देखते ही कुछ लोग भागने लगे। इसी बीच पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से चार युवकों को पकड़ लिया,(Four Youths Arrested) जबकि मौके पर से तीन-चार अन्य युवक भागने में सफल रहा। गिरफ्तार (Arrest) चोरों को पुलिस मुफस्सिल थाना थाना ले आयी।
इस दौरान जांच में गिरफ्तार युवकों के (Youths Arrested) पास से पुलिस ने गैस कटर, पाइप, रेगुलेटर, मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किये हैं।