जमशेदपुर : परीक्षा (Jamshedpur Exam) के दौरान नकल के शक में स्कूल में ही नौंवी की एक छात्रा के कपड़े उतारकर उसकी चेकिंग करने के मामले में शारदामणि गर्ल्स हाई स्कूल (Girls high school) की प्रिंसिपल गीता रानी महतो को सोमवार को निलंबित कर दिया गया।
आरोपी शिक्षिका चंद्रा दास को पहले ही निलंबित कर दिया गया है।
सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी की अनुशंसा पर स्कूल मैनेजमेंट (School management) ने प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया।
नौवीं की छात्रा के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के लिए स्कूल की प्रिंसिपल जिम्मेदार
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) निर्मला कुमारी बरेलिया ने कहा कि पिछले दिनों स्कूल में नौवीं की छात्रा के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के लिए स्कूल की प्रिंसिपल जिम्मेदार हैं।
इसलिए उन्हें निलंबित करने के लिए स्कूल प्रबंध (School management) समिति को लिखा गया था।
इसी संदर्भ में सोमवार को स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका गीता रानी महतो को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला लिया गया।