जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी, मानगो मंडल के पूर्व अध्यक्ष बालिगुमा निवासी राजेश सिंह पर साकची बाजार इलाके में वसंत टॉकीज के निकट स्थित पार्किंग में कार्बाइन से अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग (Criminals fired indiscriminately) की।
इस फायरिंग में गोली राजेश सिंह (Rajesh Singh Shot) की पीठ पर लगी। उनके अलावा एक महिला को भी गोली लगी, जिसे MGM अस्पताल में भर्ती किया गया है।
अपराधियों ने घात लगाकर राजेश सिंह पर किया हमला
गोली लगने से घायल राजेश सिंह को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल (Tata Main Hospital) में दाखिल किया गया है जहां उनकी हालत को चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताया है।
राजेश सिंह ने बताया कि Court में एक मामले में शामिल होने के बाद वे बाजार बालाजी होटल में भोजन करने आए थे जहां घात लगाकर हमलावरों ने कार्बाइन और पिस्तौल से उन पर फायरिंग की।
राजेश सिंह का नाम शैंकी यादव हत्याकांड (Shanky yadav murder case) में आया था और फिलहाल वे इस मामले में जमानत पर हैं।