गिरिडीह में दो साइबर ठग गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

गिरिडीह: साइबर थाना पुलिस ने मुंबई ATM कंट्रोल की सूचना के आधार पर बुधवार को शहर के टुंडी रोड के ATM से दो साइबर ठगों (Cyber thugs) को गिरफ्तार किया है।

डीएसपी संजय राणा (DSP Sanjay Rana) ने बताया कि आरोपितों में बिहार के गया निवासी मुकेश तिवारी और सुजीत कुमार सिंह शामिल है। दोनों के पास से एक वाहन के साथ तीन फर्जी ATM card  बरामद हुए हैं।

TAGGED:
Share This Article