रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने बुधवार को चतरा (Chatra) में आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम (Your Plan – Your Government – Your Door Program) में 219 करोड़ 69 लाख नौ हजार 548 रुपये की लागत से 109 योजनाओं (Schemes) का उद्घाटन और शिलान्यास किया ।
बच्चों के बीच स्कूली पोशाक का वितरण
इसमें 32 करोड़ 72 लाख 45 हजार 362 रुपये की लागत से 42 योजनाओं का उद्घाटन और 186 करोड़ 96 लाख 64 हजार 186 रुपये की लागत से 67 योजनाओं की आधारशिला रखी गई।
इसके अलावा कार्यक्रम में एक लाख 96 हजार लाभुकों के बीच 104 करोड़ 02 लाख 42 हजार 51 रुपये की परिसंपत्ति (Asset) का वितरण (Distribution) किया गया।
इसमें शिक्षा विभाग (Education Department) ने 176957 बच्चों के बीच स्कूली पोशाक (School Dress) का वितरण किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की घोषणाएं
● Chatra जिला समाहरणालय (Collectorate) का नया भवन बनाया जाएगा।
● चतरा जिले में भी स्थापित ITI में अगले सत्र से पढ़ाई प्रारंभ हो जाएगी।
● वैसे इलाके जहां खनन कार्य (Mining Operations) के लिए जमीन का अधिग्रहण हो चुका है या हो रहा है अथवा होना है और जिसमे विस्थापितों को अबतक मुआवजा (Compensation) नही मिला है , उन सभी मामलों में भूमि अधिग्रहण नीति-2013 (Acquisition Policy-2013) में सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य के आधार पर मुआवजा का भुगतान होगा।
● बड़कागांव विधानसभा (Barkagaon Assembly) इलाके के जिन पंचायतों को चतरा नगर पर्षद में शामिल किया गया है, उन्हें फिर से पंचायत में शामिल किया जाएगा।